साझेदारी व्यवसाय
साझेदारी व्यवसाय
₹1,100.00सामान्य परिचय-जब हम व्यापार की बात करते है तो स्वतंत्र ओर साझेदारी दो बातें होती है,जो समृद्ध लोग है वो स्वतंत्र अर्थात् अकेले व्यापार करने में विश्वास करते है,पर मध्यम वर्ग के लोग व्यापार करना तो चाहते है परन्तु धन के अभाव के चलते अकेले व्यापार करने में सक्षम नही होते है।यहाँ हम साझेदारी (partnership)के (busnicess) व्यापार की बात कर रहे है।जब दो या दो से अधिक व्यक्ति लाभ कमाने के उद्देश्य से आपस में मिलकर किसी व्यापार को चलाने के लिये सहमत हो जाते हैं तो उनके बीच स्थापित संबंध को साझेदारी कहा जाता हैं।
कुंडली के आधार पर साझेदारी में व्यापार करना आपके लिए कितना शुभ रहेगा,क्या साझेदार के साथ व्यापार लाभ देगा।कही साझेदारी में अनबन से हानि का सामना तो नही करना पड़ेगा।ज्योतिष की दृष्टि व कुंडली के माध्यम से साझेदारी के व्यवसाय से जुड़ी सभी शुभ-अशुभ जानकारी के विषय मे हमारे विद्वान आचार्य आपको बताएँगे,व भविष्य में होने वाले नुक़सान से आपको अवगत भी कराएँगे।
क्या है साझेदारी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी?
साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी व्यक्ति की कुंडली (जन्म दिनांक,जन्म समय,जन्म स्थान)के आधार पर दी जाती है।साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी का विश्लेषण कुंडली के विभिन्न वर्गों के द्वारा व कुंडली में स्थित ग्रह,नक्षत्र,राशि,भाव के द्वार किया जाता है,व दशा का सूक्ष्म रूप से विश्लेषण कर हमारे विद्वान आचार्यों द्वारा भविष्य में होने वाली साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी व्यक्ति को दी जाती है,ताकि भविष्य में साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित समस्याओं से बचाव किया जा सके व साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित शुभ फल को प्राप्त किया जा सके।
साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी के लाभ
-साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी से भविष्य में होने वाली समस्या का पता चलता है।
-साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी के साथ विद्वान आचार्यों का परामर्श भी उपलब्ध होता है।
-साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी के साथ उचित उपचार हेतु परामर्श(पूजा-पाठ,मंत्र-जाप ,रत्न,यंत्र,औषधि स्नान,दान) विद्वान आचार्यों द्वारा दिया जाता हैं।
-हमारे द्वारा दी गयी साझेदारी व्यवसाय सम्बंधित जानकारी ई-मेल व कुंडली के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है।